फिरोजाबाद: पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दाऊदयाल महाविद्यालय की टीम ने जीते गोल्ड व कास्य पदक

फिरोजाबाद। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आनंद कॉलेज आगरा में 12 दिसंबर को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 30 महाविद्यालयों की महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमें दाऊदयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद की आठ छात्राऐं सीमा, भावना, वंदना, एवं सुप्रिया को गोल्ड तथा नेहा यादव को कांस्य मेंडल प्राप्त किया है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा दाऊदयाल की विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। सभी विजयी छात्राओं का आल इंडिया विश्वविद्यालय के लिए चयन किया गया है। जो कि जनवरी माह में हिमाचल प्रदेश में खेलने जाएंगी। इसके अतिरिक्त बास्केटबॉल आल इंडिया विश्व विद्यालयी प्रतियोगिता में चयनित रितु यादव और भावना पटियाला खेलने जाएंगी। छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने हर्ष प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. विनीता यादव, डा. अंजू गोयल, डा. माधवी सिंह, डा. निधि गुप्ता, डा. शर्मा बी, डा. सरिता रानी, डा. ममता अग्रवाल एवं ऋषि कुमार उपस्थित रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283