फिरोजाबाद: 12 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा 10 फरवरी को 

फिरोजाबाद। जनपद में 10 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी।

सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी निर्देशों के बाद जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 12.9 लाख बच्चों तथा किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एल्बेंडाजोल दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को साल में दो बार खिलाई जाती है। इससे पहले यह दवा जनपद में बच्चों और किशोरों को 20 जुलाई 2022 को खिलाई गई थी।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के नोडल अधिकारी डा. अशोक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ड्यूलिस्ट तैयार करेंगी। दवा की उपलब्धता को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि दवा के सेवन से कोई बच्चा छूट नहीं पाए। उन्होने कहा कि पेट के कीड़े निकालने की दवा बच्चों एवं किशोरों को खाली पेट नहीं खिलाई जाती, इसलिए अभिभावक 10 फरवरी को बच्चों को खाना खिला कर ही स्कूल भेजें। साथ ही जो बच्चे बीमार हैं उनको भी दवा का सेवन नहीं कराया जाएगा।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283