फिरोजाबाद: वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं. अखिलेश शर्मा, संगीता पांडे, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र शर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती व गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से भरपूर गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

वहीं हमारे देश की संस्कृति व अन्य राज्यों से प्रेरित होकर छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती आदि गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का समापन होली गीत के साथ हुआ। प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा ने समस्त अतिथिगण एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संरक्षक विद्याराम शर्मा, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रश्मि पलिया, मुस्कान शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुस्कान शर्मा, दीपाली श्रोती ने किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2572