फिरोजाबाद: खेल हमें अनुशासन, समर्पण, एकता व सहयोग आदि नैतिक कर्तव्यों का करता है बोध-प्रदीप गुप्ता

-दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्ररेणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में  विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने तलवारबाजी के हुनर का प्रदर्शन किया। तो बाॅस्केटबाॅल में विपक्षी टीम को हराने में पूरा दम खम दिखाया। वहीं अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदीप गुप्ता, मुकेश जैन, देवीचरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, डा. रणवीर सिंह, अनूप चंद्र एडवोकेट, अनुपम शर्मा, प्राचार्या डा. रेनू वर्मा ने माँ शारदे की प्रतिमा एवं स्व. एस.के. अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया।

तलवार बाजी प्रतियोगिता का उद्घाटनकर स्पोर्टस अधिकारी डा. रनवीर सिंह, अभिषेक मित्तल चंचल तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी प्रदीप गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन, समर्पण, एकता व सहयोग आदि नैतिक कर्तव्यों का बोध कराते है तथा हमारी जीवन शैली को उच्चता प्रदान करते है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यमेव ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने महिला खिलाडियो का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि खेल मानव जीवन के सर्वागीण विकास में सहायक होते है। तलवार बाजी प्रतियोगिता में मुस्कान शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्तकर विजेता का खिताब जीता। तथा नेहा यादव उपविजेता रहीं। रस्साकशी प्रतियोगिता में उपविजेता स्नातक की टीम रही। वहीं विजेता खिताब शिक्षा संकाय की टीम के सिर सजा। 

बास्केट वाॅल प्रतियोगिता में फाइनल मैंच में शिक्षा संकाय की टीम उपविजेता एवं स्नातक टीम विजयी रही। खेलकूद प्रतियोगिताओं का संयोजन खेलकूद विभाग की अध्यक्षा संध्या चतुर्वेदी के निदशन में किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में जगदीश यादव ए.के. काॅलेज, शिकोहाबाद, डा. मुकेश चैधरी सीएल जैन काॅलेज फिरोजाबाद, तथा काजोल वर्मा रही।

विजेता खिलाड़ियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा टी-शर्ट, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. माधवी सिंह तथा फील्ड संचालन श्वेता राय ने किया।

इस दौरान महाविद्यालय के सचिव समीर शर्मा, प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. प्रीति अग्रवाल, डा. इन्द्रारानी गुप्ता, प्रो. विनीता यादव, प्रो. रंजना राजपूत, डा. छाया बाजपेयी, डा. अंजुमा रियाज, डा. विजय शर्मा, डा. पंकज मिश्रा, मयंक शर्मा, डा. शिप्रा सिंह, डा. शमा बी, राजश्री भदौरिया, डा. शालिनी मिश्रा, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. कंचन जैन आदि मौजूद रही।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566