फिरोजाबाद: स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे के उद्घोष के साथ हुआ एनएसएस शिविर का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैलई में 22 से 28 फरवरी तक लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे के उद्घोष के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से परिचित कराया। शिविर का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया। शिविर में डौली, प्राची, विनीता, काजल, निमिषा, नंदिनी, रेखा, निशा, जेवा समीम, निशा कुमारी, अनीता, विनीता आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566