फिरोजाबाद: मिस फेयरवेल बनी हिना व मिस दाऊदयाल खुशबू

-दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने फिल्मी गीतो पर जमकर धमाल मचाया। वहीं मिस दाऊदयाल का खिताब खुशबू जैन तथा मिस फेयरवेल का खिताब हिना के नाम रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा, प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता गुप्ता एवं प्रो. प्रेमलता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने समस्त प्रवक्ताओं को टीका लगाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका शुभाशीष प्राप्त किया। साथ ही छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अपनी बड़ी बहनों का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन किया। वहीं मिस फेयरवेल एवं मिस दाऊदयाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं तीन राउंड में क्रमशः आत्मपरिचय, गुणवत्ता, प्रश्न पूछकर संपन्न कराई गई। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को विजयी घोषित किया गया।

मिस दाऊ दयाल का खिताब खुशबू जैन तथा मिस फेयरवेल का खिताब हिना के नाम रहा।निर्णायक मंडल में प्रो. रंजना राजपूत, डॉ छाया वाजपेई तथा डॉ ज्योति अग्रवाल रहीं। वहीं प्रो. प्रीति अग्रवाल, डॉ रूमा चटर्जी एवं डॉ शमा बी ने अपना बहुमूल्य निर्णय देकर कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. विनीता यादव, सह संयोजिका डॉ नूतन राजपाल, साक्षी मिश्रा रही।

कार्यक्रम का संचालन अलवीरा नाज एवं रिया शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ संध्या चतुर्वेदी, डॉ माधवी सिंह डॉ अंजू गोयल, डॉ नम्रता त्रिपाठी, डॉ शालिनी सिंह डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ गरिमा, शालिनी मिश्रा, डॉ निधि गुप्ता, डॉ शिप्रा, डॉ शारदा, श्वेता राय, डॉ प्रिया सिंह, डॉ पूजा सिंह डॉ सरिता रानी, डॉ ममता, अंजलि यादव रही

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566