फिरोजाबाद: किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने एनसीसी कैडेड्स को उनकी परफोर्म के अनुसार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया।

वहीं किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल ने ईशान के रूप में एक और अनमोल रत्न प्रदान किया है। उन्होंने किड्स काॅर्नर स्कूल से कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने आईआईटी की पढ़ाई पूरी की और अब उन्हें भारत से मलेशिया में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। ईशान ने 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने सफलता के राज बताए।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566