फिरोजाबाद: छात्राओं ने रैली निकाल दिया स्वच्छता संदेश

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ पाठशाला अभियान के अंतर्गत ‘‘बंधन स्वच्छता’’ को दृष्टिगत रखते हुए वंडर वर्ल्ड एकेडमी के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में वंडर वर्ल्ड एकेडमी निदेशिका व समाजसेविका अनुपम शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छ पाठशाला अभियान के अन्तर्गत एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों ने क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने आसपास गंदगी न फैलाने का संकल्प दिलाते हुये गीला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग करने के फायदों से एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

 

वहीं एकेडमी में स्वच्छता के संदेश प्रसारित करने वाली रंगोली, पोस्टर बैनर एवं वेस्ट मैटेरियल से राखी बनाये जाने की प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल से आकर्षक राखी बनाकर, रंगोली व पोस्टर बैनर बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2558