शिकोहाबाद: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद के 1923 स्थानों पर लगाए 5514 हाई क्वालिटी कैमरे

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल तथा डीजीपी उप्र द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा हाई क्वालिटीध् नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपदवासियों से संवाद स्थापित करते हुए दस जुलाई से पूर्व 524 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कुल 1582 कैमरे स्थापित कराये गये। 10 सात से 6 सितंबर तक कुल 1923 स्थानों को चिन्ह्ति कर 5514 हाई क्वालिटी कैमरे लगाये गये हैं। इस प्रकार जनपद पुलिस द्वारा अब तक कुल 2447 स्थानों को चिन्हित करते हुए 7096 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं। जिनकी मदद से आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

32 वीडियो वाल लगवाई गईं
जनपद के समस्त स्थानों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत कुल 32 वीडियो वॉल लगवाई जा चुकी है। वीडियो वॉल से थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, कस्बों, मुख्य चैराहों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को कनैक्ट किया गया है। जिनकी निगरानी एवं परिचालन हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 876