टूंडला: एसआई की भर्ती में जमा किये फर्जी दस्तावेज, रिपोर्ट दर्ज

टूंडला। पुलिस एसआई भर्ती के दौरान एक युवक द्वारा जमा कराये गये अभिलेखों का जब विभाग द्वारा सत्यापन कराया गया तो वे फर्जी निकले। इसके बाद सीओ टूंडला द्वारा भी इसकी जांच की तो दस्तावेज फर्जी ही निकले। आरोपी के खिलाफ थाना टूंडला में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

मोहित सोलंकी पुत्र हरिओम सोलंकी निवासी चुल्हाबली द्वारा एसआई भर्ती के लिये आवेदन किया गया था जिसमें वह सफल हो गया। इसके बाद विभाग द्वारा उसके अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। अभिलेखों के अनुसार उसने बीए की परीक्षा सिटी इन्स्टीयूट आॅफ टैक्नोलोजी जालधंर पंजाब से की है। जब उसका नाम इन्स्टीयूट में नहीं पाया गया। इसके बाद इसकी जांच सीओ टूंडला से करायी गयी।

तो उन्होंने अपनी जांच में लिखा है कि मोहित सोलंकी ने पुष्पेन्द्र प्रबंधक एसडी डिग्री कालेज गहर्रा की प्याऊ जगनेर रोड आगरा से सांठगांठ कर कूटरचित प्रमाणपत्र तैयार कर उपनिरीक्षक की भर्ती में प्रयोग किये गये हैं। यह अपराध काफी गंभीर है। आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445