सिरसागंज: प्रीतम दास के भरतनाट्यम ने जीता विद्यार्थियों का दिल

सिरसागंज। अंतर्राष्ट्रीय संस्था शब्दम के संयोजन एवं जिला विज्ञान क्लब के सहयोग से नगर सिरसागंज के दो विद्यालय जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल एवं आइडियल पब्लिक स्कूल में भारतीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

कार्यशालाओं का प्रारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना गुरुदत्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीन कुमार तिवारी, थाना अध्य्क्ष उदय पाल सिंह मलिक, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, श्वेता पोरवाल, विद्यालय प्रबंधक संजय शर्मा, देश दीपक गुप्ता एवं अंजली पोरवाल ने माल्यार्पण कर किया

कार्यक्रम का आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर भरतनाट्यम नृत्य विधा में ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकार प्रीतम दास रहे। प्रीतम दास ने दोनो विद्यालयों में राधा कृष्ण, श्रीराम, महादेव, रासलीला आदि पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति अतिथियों एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की। उनके नृत्य की भाव भंगिमा ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मध्य में डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी की छात्रा पावनी जैन ने राधा कृष्ण के मनमोहक प्रस्तुति की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कलाकार प्रीतम दास एवं अन्य अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार प्रीतम दास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को अपने देश की नृत्य विधाओं जैसे भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक, ओडिसी आदि के विषय में जानकारी प्रदान की।

सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि अपने देश की संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शब्दम संस्था की अध्यक्ष किरण बजाज, मनोज कुलश्रेष्ठ, दीपक ओहरी, मोहित जादौन, राहुल शर्मा एवं प्रीतम दास के संस्कृति के प्रति उत्थान के प्रति किये गए कार्यों की सराहना की।

सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालयों के प्रबंधक संजय शर्मा एवं देश दीपक गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी एवं डॉ अंजली पोरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुखेन्द्र यादव, आदेश पोरवाल, प्रदीप जादौन, साबिर खान, ललिता वशिष्ठ एवं अन्य सभी विद्यालय परिवार उपस्थिति रहे।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267