फिरोजाबाद: नौनिहालों के उत्थान के लिए शुरू की गई कार्यशाला

फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 52 सप्ताह के वार्षिक गतिविधि कैलेंडर निर्देशिका पर आधारित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारखी और एसआरजी नोडल जया शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक सामग्रियों का प्रयोग एवं उनका आंगनबाड़ी केंद्रों पर क्रियान्वयन करवाना है। कार्यशाला मे एसआरजी नरेश बाबू, डाइट मेंटर शालू वर्मा, नोडल शिक्षक संकुल अर्चना वर्मा एवं दीपमाला यादव मौजूद रही।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283