फिरोजाबाद: पं. मुरारी लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं

फिरोजाबाद। पं. मुरारी लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 20 वें एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुब्बारा फोडो, जलेबी रेस, नीबू रेस, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, खो-खो, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग एवं डॉ ब्रह्मकुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार सिंह मेजर ध्यानचंद एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की जीवनी बताकर बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया और हार जीत को कभी निगेटिव न लेते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जागृत करने के लिए प्रेरित किया।

मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जलेबी रेस में टीम ए, बेलूब ब्रस्ट में अर्पित एलकेजी प्रथम, निकुंज एलकेजी द्वितीय रहे। लेमन रेस में अश प्रथत, कार्तिक द्वितीय, मोंटी तृतीय, बाॅस्केट बाॅल थ्रो में रोहित प्रथम, मानव द्वितीय, आर्यन ठाकुर तृतीय, दौड़ गल्र्स में खुशी प्रथम, योगिता द्वितीय, अंशिका तीसरे स्थान पर रही।

वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा गर्ग ने किया। इस दौरान रुचि सक्सैना, पूनम माहौर, आस्था गुप्ता, श्वेता शर्मा, साजली, अनुपम जादौन, माधव पाण्डेय, योगेश अग्रवाल, राम मोहन शर्मा, भोजपाल सिंह, डीपी सिंह, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566