फिरोजाबाद। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग, भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम टीम ने करबला पुलिया से देशी मदिरा की दुकान की कैंटीन से प्लास्टिक के गिलास इस्तेमाल करने पर पांच हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है। साथ ही दुकानदार को भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास का उपयोग नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है।
इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार सहित नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम के सदस्य मौजूद रहे।