शिकोहाबाद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित हुई कार डिबाइडर से टकराई, दो घायल

शिकोहाबाद। नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत बीती रात साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सेंफई अस्पताल भेजा है। हादसा कार चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने से हुआ।

शनिवार रात साढ़े आठ बजे के करीब आगरा से करहल जा रही एक टियागो कार अचानक अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार की स्पीड धीमी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आगरा से एक टियागो कार करहल के लिए जा रही थी। जब कार नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 57.200 के समीप पहुंची, तभी चालक मोबाइल का प्रयोग करने लगा।

जिससे उसका ध्यान भटक गया और कार साइड में लगी रैलिंग को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही कार में सवार लोग चीख पुकार करने लगे। गनीमत रही कि कार पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार को चालक अमीर पुत्र अजीम निवासी नई बस्ती करहल चला रहा था। कार में बिलाल पुत्र कलीम, साजिया पत्नी बिलाल, नसरीन पत्नी कलीम एवं कलीम पुत्र मोहम्मद अबीब निवासी नई बस्ती करहल मैनपुरी बैठे हुए थे।

कार चलाते समय चालक मोबाइल देखने लगा, जिससे उसका ध्यान भटक गया और कार रैलिंग को तोड़ते हुए आगे जाकर बंद हो गई। गनीमत रही कि कार रुक गई, अन्यथा नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में नसरीन व कलीम घायल हो गए। मौके पर पहुंची नसीरपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सैंफाई पीजीआई हास्पिटल भेजा है। वहीं कार को एक्सप्रेस वे से हटवा कर एक्सप्रेस वे सुचारू रूप से चालू करा दिया।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 814