Skip to content

शिकोहाबाद: अजय ने जोनल टेवल स्पोर्ट्स मीट एंड गेम में किया प्रतिभाग

-डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

शिकोहाबाद। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब जहां जिस युवा को मौका मिलता है, वह अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करता है। नगर के ही एक युवा ने डीएफएल के वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें अजय को 10 मीटर और 50 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए कोच का प्रमाण पत्र दिया। अजय विगत कई वर्षों से शूटिंग की तैयारी कर रहा है।

अजय ने बताया कि वह प्रतापपुर रोड़ से मलिखानपुर को जाने वाले मार्ग पर उसका मकान है। उसके पिता उमेश यादव शिक्षक हैं। जबकि उसकी मां मिथलेश देवी एक गृहणी हैं। अजय ने शूटिंग में काफी मेहनत की है। आठ फरवरी को डीएलएफ वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोयडा में एक जोनल टेवल स्पोट्रर्समीट एंड गेम का आयोजन किया गया था। जिसमें डॉक्टर मल्लिका नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

इस समारोह में अजय को स्पेशल ओलंपिक्स भारत उत्तर प्रदेश का प्रमाण पत्र दिया गया। अजय को यह प्रमाण पत्र मिलने पर उसके साथियों और शुभ चिंतकों के साथ परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान मुकेश शुक्ला चेयरमैन स्पेशल ओलंपिक्स भारत और इंद्रपाल सिंह जोनल कोर्डीनेटर मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *