टूंडला: थाना टूंडला पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा

-एक अभियुक्त भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

टूंडला। थाना टूंडला पुलिस टीम ने आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना टूंडला प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मूखबिर की सूचना पर किशन होटल के पीछे पुराना पशु हाट में बने खंडर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी। तभी फैक्ट्री के अंदर एक अभियुक्त खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबराकर भागने लगा। पुलिस भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उसके पास से चार अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद पौनिया 315 बोर, दो अदद अधबना तमन्चा 315 बोर, तीन अदद नाल छोटी बड़ी 12 बोर, तीन अदद नाल छोटी बडी 315 बोर, सात अदद छोटी बड़ी रेती, दो अदद छोटी बड़ी रेती नाल, चार अदद छोटी बड़ी छैनी, एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा, चार अदद आरी पत्ता बड़े, एक अदद आरी पत्ता बड़े, एक अदद आरी मशीन, सात अदद कटी हुई लकड़ी की चापें, नौ अदद फुल लकड़ी की चापें, दो अदद हथोडी छोटी-बड़ी, तीन अदद पेचकश, एक अदद पिन सरिया, चार अदद रेगमाल, तीन अदद छोटे बडे सुम्मा, एक अदद सड़ासी, एक अदद चार्जिंग लाईट, आठ अदद छोटे बड़े स्प्रिंग, तीस कील छोटी-बड़ी, एक अदद सिल्ली, एक अदद फुटा, एक अदद प्लाश, सात अदद बरमा, पांच अदद छोटी बड़ी बिट, एक अदद वसूली, आठ अधबने तमंचो की कतरन, एक अदद छोटा कैप्सूल बुटैन गैस, एक धौकनी अदद मय कोयला, दो अदद वायर कटर छोटे बड़े, एक जम्बूड, पांच अदद मोटी बिड़, एक अदद टार्च बरामद किए है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम रवि पुत्र अशोक निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद हाल निवासी काशीराम कालोनी बन्ना टूंडला उम्र 30 वर्ष बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि चुनाव का समय नजदीक आ गया है देशी कट्टों की मांग बढ जाती है। और आगामी चुनाव में तमंचे ऊंचे दामों में बेचने के लिए असलाह बनाकर बेच देता हूँ। मैं पहले भी जेल जा चुका हूँ। अपनी मौज मस्ती के लिए रुपये कमाने के लिए यह अवैध काम करता हूँ एक तमंचा को बनाने में 500 रुपये का खर्च आता है और मैं इसे 4000 से 5000 रुपये में बेच देता हूं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक जय सिंह, दिलीप कुमार, सुशील कुमार, मोहन सिंह, भूपेन्द्र सिंह आदि प्रमुख है।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445