फिरोजाबाद: बच्चों ने रैली निकालकर व मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद ओमप्रकाश अकेला के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं संविलियन विद्यालय सिविल लाइन दबरई के बच्चों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर, स्लोगन के माध्यम से आने जाने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

बच्चों ने आन बान और शान से सरकार बने मतदान से, आओ मिलकर अलख जगायें शत प्रतिशत मतदान कराऐं, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, आदि नारे लिखे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, मूवी शर्मा, दिनेश राजा, अरशद परवीन, लता शर्मा, मीना शर्मा, हेमलता सक्सेना, मिथलेश, तबस्सुम, संध्या, सुलेखा शर्मा, अफजाल अहमद, लुबना बसीम, धर्मेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1283