टूंडला: क्राइस्ट दा किंग स्कूल के कक्षा 10 आईसीएसई व 12 का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

टूंडला। क्राइस्ट दा किंग इंटर कॉलेज टूंडला का कक्षा 10 आईसीएसई व 12 का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय की दोनों कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जिप्सन प्लाटी ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान फादर जिप्सन प्लाटी ने बताया कि कक्षा 10 में विद्यालय से कुल 196 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। जिनमें प्रथम मिशिका अग्रवाल 98.20, द्वितीय ऋषित सिंह 97.60, तृतीय पलक गुप्ता 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 12वीं में विद्यालय से कुल 136 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 135 विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए।

जिसमें विज्ञान विषय टॉपर्स में प्रथम दीपिका 95.25, द्वितीय सौम्या यादव 94.50, तृतीय श्रुति शर्मा 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तथा कॉमर्स विषय टॉपर्स में प्रथम दिव्या प्रजापति 90.75, द्वितीय कृष बंसल 89.75, तृतीय संदर्भ कौशल 88.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जिप्सन पलाटी एवं सभी शिक्षकों ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 447