-आरोपी ने घर में घुसकर महिलाओं से की अभद्रता, फायरिंग का आरोप
शिकोहाबाद। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना युवक को महंगा पड़ गया। दबंग ने घर में घुसकर महिलाओं के संग अभद्रता की। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर फायर करने का प्रयास भी किया। एसएसपी के आदेश के बाद थाना नगला खंगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत नगला धनपाल निवासी सचिन भारद्वाज ने पूर्व में गांव के ही हिस्ट्रीशीटर कन्हैया उर्फ राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बात से गुस्साए हिस्ट्रीशीटर ने अपने भाई रवि यादव के साथ मिलकर गत 14 अगस्त की रात साढ़े आठ बजे करीब पीड़ित के घर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर करने का प्रयास किया।
इससे बचने के लिए जब सचिन घर के अंदर भागा तो दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए। उसकी पत्नी एवं अन्य महिलाओं संग अभद्रता की। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर नगला खंगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।