फिरोजाबाद: जूड़ो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में जीजीआईसी टूडला की छात्राओं का रहा दबदबा

-एस.आर.के इंटर काॅलेज में बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। एस.आर.के इंटर कॉलेज पं्रागण में जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता 54 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभा किया।

जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 54 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभा किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में 23 किलो. गुंजन डीडीएम, 32 किलो. वंशिका जीजीआईसी, 36 किलो. नंदनी जीजीआईसी, 40 किलो. वर्षा जीजीआईसी, 44 किलो. डौली डीडीएम, अंडर-17 बालिका वर्ग में क्रमशः 36 आशा, 40 भूरी, 44 प्रिया, 52 शीतल जीजीआईसी और 48 खुशबू डीडीएम स्कूल की टीम विजयी रहे।

अंडर-19 बालिका वर्ग में क्रमशः 36 किलो, छाया, 40 साधना, 44 भावना, 48 मलिका, 52 सपना, 57 अनुशिका, 63 कविता जीजीआईसी और बालक वर्ग अंडर-19 में 55 किलो. कमलेश कुमार गौरी शंकर इंटर काॅलेज, संदीप चैधरी मुलायम सिंह इंटर काॅलेज, 66 किलो आदित्य पाठक नत्थू सिंह इंटर काॅलेज, अंडर-17 बालक वर्ग में 66 किलो. बसंत यादव नत्थू सिंह इंटर काॅलेज, 73 किलो रौनक उपाध्याय एस.आर.के इंटर काॅलेज विजयी रहे।

निर्णायक मंडल में कुमकुम गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, रसिल यादव, अंकित खंडेलवाल, अनुपम शर्मा, मनोज सिंह, मुकेश पिथौरा, सरस्वती चंद्र गुप्ता, भारती चैहान, अंजलि गोयल आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान एस.आर.के इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डीपीएस राठौर, उमाशंकर गुप्ता, पंकज भारद्वाज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव मौजूद रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2558