ताहिरा कश्यप का कैंसर 7 साल बाद वापस लौटा, आयुष्मान ने कहा- ‘मेरी हीरो’

फिल्म निर्देशक और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हुई थी। इसके बाद उन्होंने मास्टेक्टॉमी (स्तनों को हटाने की सर्जरी) करवाई और कीमोथेरेपी से गुजरते हुए इस बीमारी से लड़ाई लड़ी। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को खुलकर साझा किया, यहां तक कि बाल झड़ने जैसे संवेदनशील पहलू पर भी बात की। लेकिन अब जबकि सब कुछ ठीक लग रहा था, दुर्भाग्य से उनका कैंसर 7 साल बाद वापस लौट आया है।
ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये दर्दभरी खबर
सोमवार सुबह ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
“जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बना लो। लेकिन जब जिंदगी जरूरत से ज्यादा उदार होकर फिर से नींबू फेंक दे, तो उसे शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ लो और अच्छे इरादों के साथ पी लो। क्योंकि पहली बात तो यह एक बेहतर ड्रिंक है और दूसरी बात, आप जानते हैं कि आप फिर से अपना बेस्ट देंगे। ❤️”
उन्होंने आगे लिखा,
“सात साल बाद कैंसर का वापस आना… इसे आप ‘सेवन इयर इच’ कह सकते हैं या फिर नियमित जांच का महत्व। मैं दूसरा पक्ष चुनती हूं और उन सभी को यही सलाह देना चाहूंगी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन मैं अभी भी हार मानने वाली नहीं हूं।”
#वर्ल्डहेल्थडे पर आई ये खबर, ताहिरा ने दिया ये मैसेज
ताहिरा ने अपनी पोस्ट को इन हैशटैग्स के साथ खत्म किया:
“#regularscreening #mammogram #breastcancer #onemoretime #letsgo #WorldHealthDay ❤️ #gratitude”
वैसे तो यह संयोग ही है कि ये खबर वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन सामने आई, लेकिन ताहिरा ने इस मौके पर सभी को अपना ख्याल रखने की सलाह दी।
आयुष्मान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया सपोर्ट
ताहिरा की इस पोस्ट पर उनके पति आयुष्मान खुराना ने कमेंट कर लिखा, “मेरी हीरो ❤🥹”
वहीं, मिनी माथुर ने लिखा, “ताहिरा, तुम राउंड 2 भी जीतोगी। तुम्हारा हौसला बना रहे।”
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने कहा, “मैं तुमसे प्यार करती हूं! ♥️✨ ये वक्त भी गुजर जाएगा और तुम विजयी होकर निकलोगी।”
ताहिरा की कैंसर से लड़ाई और उनका सफर
ताहिरा ने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ कैंसर को हराया, बल्कि अपनी डॉक्यूमेंट्री और बातचीतों के जरिए इस मुश्किल वक्त से गुजर रही महिलाओं को प्रेरणा भी दी। उनकी आने वाली फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ को भी काफी एक्साइटमेंट के साथ देखा जा रहा है।
अब एक बार फिर से उन्हें इस जंग का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनका हौसला और उनके चाहने वालों का प्यार उन्हें इस लड़ाई में मजबूती देगा।
हम सभी की प्रार्थना है कि ताहिरा जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं!