फिरोजाबाद: कोलाज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनीता गुप्ता के निर्देशन में बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कोलाज एवं पोस्टर से संबंधित क्रियाएं कराई गई। छात्राओं को पांच-पांच समूह में बांटा गया। छात्राओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी एवं पर्यावरण से संबंधित चित्रों को अपनी कला के द्वारा प्रदर्शित किया। विभाग की प्रवक्ता श्वेता राय, डॉ शारदा सिंह एवं किरण सिंह द्वारा छात्रों से उनके संबंधित विषय से प्रश्न किए गए। जिनका छात्राओं ने कुशलतापूर्वक उत्तर दिया। प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की परीक्षा संबंधी तैयारी कराना था। प्रतियोगिता में लगभग 10 समूह में छात्राओं ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओं के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1285