फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में वांछित चल रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उ.प्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अरविंद कुमार पुत्र विशम्भर सिंह निवासी नसीरपुर ने नाम बदलकर फर्जी दस्तावेजों से परीक्षा दी थी। उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही। पुलिस ने मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। नसीरपुर पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस को आरोपी के पास से दो हाईस्कूल के अंकपत्र, दो इंटरमीडिएट अंकपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दो एडमिट कार्ड आरक्षी भर्ती एवं कूटरचित दस्तावेज बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार, उपनिरीक्षरक जतिनपाल सिंह, चंद्रपाल, हेडकांस्टेबल धर्मेद्र शर्मा, कांस्टेबल बृजभान सिंह रहे।