टूंडला: एनसीआर कालेज में निबंधं एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

टूंडला। जनजातीय गौरव दिवस के अन्तर्गत निबन्धं एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एनसीआर कालेज टूंडला में किया गया।

एनसीआर कालेज टूंडला में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कालेज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान तृप्ति शर्मा, द्वितीय स्थान अभि कौशिक, तृतीय स्थान मनीषा सिंह ने प्राप्त किया तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अदिति बघेल, द्वितीय स्थान हिमांशु, तृतीय स्थान योगिता कुमारी ने प्राप्त किया। सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान शौर्य कुमार, द्वितीय स्थान गु्ंजन परमार, तृतीय स्थान देवांश गुजेल ने प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अर्चित खन्ना, द्वितीय स्थान लक्ष्यि कुमार सिंह, तृतीय स्थान सानिया ने एवं जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान वैश्न वी खन्नी, द्वितीय स्थान काजल कुमारी, तृतीय स्थान अंशिका सिंह, सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पलक, द्वितीय स्थान प्रिया सिंह, तृतीय स्थान गौरवी श्रीवास्त व सांत्वना रंजना कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर कालेज स्टॉफ मौजूद रहा।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445