शिकोहाबाद: खड़े ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक, एक की मृत्यु, एक घायल

-परचून का सामान लेने शिकोहाबाद आ रहे थे बाइक सवार
शिकोहाबाद। घर से बाइक पर परचून का सामान लेने शिकोहाबाद आ रहे युवकों की बाइक मैनपुरी चैराहे के समीप मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जीनकारी होते ही लोगों कीभीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल आई, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और घायल को उपचार के लिए भेजा है।
जाकिर (22) पुत्र दाऊद और रोहित (20) पुत्र ईश्वर दयाल निवासी अरांव मंगलवार की दोपहर में अपनी बाइक से शिकोहाबाद के लिए आ रहे थे। जब उनकी बाइक मैनपुरी रोड़ पानी की टंकी के पास पहुंची, तभी बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसा होते ही बाइक सवार रोड़ पर गिर पड़े, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद जाकिर को मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहित का उपचार शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जबकि घायल के परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गये। ।