फिरोजाबाद: हैंडबाल व रोलर सकेटिंग में छात्र कपिल देव ने जीता गोल्ड मेडल

फिरोजाबाद। स्पेशल ओलिम्पिक भारत उ.प्र. की ओर से एयर मार्शल डेजिल किलर के नाम से राज्य स्तरीय हैंडबाल चैंपियनशिप भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी खंदारी, कैंपस, आगरा में आयोजित की गई। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के स्पेशल बच्चों ने प्रतिभाग किया।

हैंडबाल व रोलर सकेटिंग प्रतियोगिता में कपिल देव उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय भरथरा व कंपोजिट विद्यालय चितावाली शिकोहाबाद ने प्रतिभाग किया। साथ ही प्रद्युम्न कुमार शर्मा व अनामिका शर्मा (स्पेशल ऐजुकेटर्स) कोच के रूप में रहे। हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्र कपिलदेव ने जनपद का प्रतिनिधि करते हुए प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566