फिरोजाबाद: मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान यज्ञ और संत सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल की श्रीमद् भागवत कथा, गायत्री यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर रामलीला मैदान स्थित कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में भक्तजनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

रविवार को श्रीमद्भागवत कथा, गायत्री यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन की भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मनीषा असीजा, पंकज अग्रवाल, भगवानदास बंसल ने आरती उतारकर और स्वामी सत्यानंद महाराज का माल्यार्पण का स्वागत किया। वही कलश यात्रा का महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलश यात्रा में रथो पर स्वामी सत्यानन्द महाराज के अलावा अन्य संतजन भी विभिन्न रथो पर विराजमान थे। बैंडे-बाजों की मधुर धुन पर पीत वस्त्रधारी सौभाग्यवती महिलाएं भजनों पर थिरकते हुए चल रही थी। उनके साथ में कथा की मुख्य यजमान मनोज यादव, रुवल यादव तथा यज्ञ पति मनोज अग्रवाल और मधु अग्रवाल चल रह थे। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जह पुष्प्प वर्षा कर स्वागत किया।

कलश यात्रा का रामलीला मैदान कथा पंडाल में पहुंचने पर संजय मित्तल, हरिवंश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, संतोष अग्रवाल आदि द्वारा स्वागत किया गया। कथा मंच पर स्वामी सत्यानंद महारज के सानिध्य मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।भागवत कथा वाचक रामगोपाल शास्त्री ने पहले दिन भागवत महत्तम पर चर्चा करते हुए बताया कि भागवत कथा श्रवण से प्राणी मात्र के मन का शुद्धिकरण होता है। जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होते है और मोक्ष कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।

संत सम्मेलन में विद्वान संत लोगों द्वारा सत्संग महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि सत्संग से जीवन दर्शन की प्रेरणा प्राणी मात्र को मिलती है। मंगल कलश यात्रा में मुख्य रूप से सर्वेश दीक्षित, कृष्णकांत गुप्ता, डॉक्टर दिलीप यादव, संतोष अग्रवाल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, सुनील शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, विजय गोयल, पवन दीक्षित, विपिन कुमार शर्मा, सम्मनसिह यादव, उमाकान्त पचैरी एडवोकेट, विद्या राम राजोरिया, अंबेश शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल, पंडित मुन्नालाल शास्त्री, विजय शर्मा, अनुग्रह गोपाल आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1062

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!