फिरोजाबाद: पीड़ितों और जरूरतमंदों को उनका हक और अधिकार दिलाने का अचूक हथियार है सूचना का अधिकार-रामनिवास

फिरोजाबाद। शोषितों, पीड़ितों और असहायों के चेहरे पर मुस्कान लाने को मजबूत हथियार है सूचना का अधिकार उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने अब्बास नगर में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि सूचना कानून के द्वारा पीड़ितों और जरूरतमंदों को उनका हक और अधिकार आसानी से दिलाया जा सकता है। जिससे उनके चेहरे पर खुशहाली और मुस्कान वापस लाई जा सकती है। इसी सोच के साथ इस कानून को भारत सरकार द्वारा बनाया गया हैं। हम सब की जिम्मेदारी है कि इसका प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में लोग छोटे-छोटे कामो जैसे वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्माननिधि, आवास योजना, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड के लिए चक्कर लगाते रहते हैं उनकी कोई सुनने वाला नहीं है, ऐसे लोगों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है और साथ ही साथ भ्रष्टाचार में डूबे हुए अधिकारी और कर्मचारियों को भी कर्तव्यबोध कराना है। इस अवसर पर संजय यादव को जिला उपाध्यक्ष एवं उमर फारुख को युवा टास्क फोर्स का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में महानगर अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, डॉ हेमंत यादव, संजय यादव, पुष्पेंद्र यादव, साबिर अली, शब्बीर खान एड., याकूब मुल्लाजी, असद खान, रियाजुद्दीन, शमशाद, अकील खान, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला एवं संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव ने किया।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463
en_USEnglish