फिरोजाबाद: दादी हृदय मोहिनी गुल्जार की मनाई चतुर्थ पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी हृदय मोहिनी (गुल्जार) की चतुर्थ पुण्यतिथि केला देवी स्थित सेंटर पर मनाई गई। इस दौरान सभी लोगों ने दादी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि दादी हृदय मोहिनी को लोग प्यार से दादी गुलजार भी कहते थे। दादी आठ वर्ष की अल्प उम्र में इस संस्था में आईं। ब्रह्मा बाबा द्वारा साकार शरीर त्यागने के बाद गुलजार दादी के तन से ही परमात्मा अवतरण का सिलसिला चलता रहा। गुलजार दादी के फिरोजाबाद में पावन कदम पड़ने के अवसर पर ही कई कन्याओं ने अपना जीवन इस संस्था को समर्पण किया था। दादी इतनी न्यारी और प्यारी थी कि उनके चेहरे को देख कर सब को मां की अनुभूति होती थी और उनके सामने जो भी आता तो उसका व्यर्थ का संकल्प चलना बंद हो जाते थे।

11 मार्च 2021 को परमात्मा अवतरण के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर दादी गुलजार ने अपना पुराना तन त्याग कर बापदादा की गोद ली। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल, डॉ प्रभास्कर राय, मनोज शर्मा, अनुपम शर्मा, आचार्य ध्रुव कुमार, सीए राकेश गोयल, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, आरती सिंह, छकोड़ी लाल, प्रेमपाल यादव, रवि शर्मा आदि रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1456