फिरोजाबाद: जिला बदर अभियुक्त सहित चार गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने दो वांछित सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तमंचा कारतूस व अवैध शराब बरामद हुई है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रामगढ प्रभारी संजीब दुबे ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर छापा मारकर विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त तारा सलीम पुत्र अली मौहम्मद निवासी गढ़ी मौहल्ला पाढम थाना जसराना को हिना धर्म कांटे के पीछे वाली गली से गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इसी थाना पुलिस ने जिला बदर चल रहे अभियुक्त सलीम पुत्र रहीशउद्दीन निवासी बीपीएल ग्राउण्ड बगदाद नगर ताडो वाली बगिया को नंगला गुलरिया मोड से 01 अवैध तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त 3/10 यूपी गुण्डा नियंत्रण के मुकदमें में वांछित चल रहा था।

थाना मटसेना प्रभारी निरीक्षक रंजना गुप्ता के नेतृव में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर छापा मारकर सत्यवीर पुत्र नारायण सिंह, गजेन्द्र सिह पुत्र सुम्मेद सिह निवासीगण नगला सुखराम थाना मक्खनपुर को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1456