फिरोजाबाद: एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कॉलेज में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्या डा. अंजु शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम प्रभारी डा. फरहा तबस्सुम ने बताया कि महाविद्यालय में एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ सत्र 1617 से बना है। जिसकी अध्यक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डा अंजु शर्मा हैं। एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ की सदस्या रीता दीक्षित, डा निष्ठा शर्मा, डा. अनिता चैरसिया एवं डा छाया यादव हैं। महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माहीन एवं तैफा ने रैगिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किन-किन कृत्यों को रैगिंग का दर्जा दिया जा सकता है। जैसे शारीरिक शोषण, गाली देना, नृत्य या गाने के लिए मजबूर करना, अश्लील, यौन शोषण रैगिंग की श्रेणी में आयेगा। साथ ही रैगिंग को रोकने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया।

केंद्र सरकार ने गहन विचार के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को रैगिंग जैसी बुराई को खत्म करने के लिए निर्देश जारी किए। इन दिशा निर्देशों का उद्देश्य रैगिंग जैसी बुराई को खत्म करना है। कार्यक्रम में छात्राओं को एंटी रैगिंग शपथ पत्र को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को भी समझाया गया। विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामबाबू बघेल ने छात्राओं को रैगिंग विरोधी शपथ पत्र ऑनलाइन भरवाए।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566