फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

-शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कालोनी पुल पर शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कालोनी निवासी 26 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र सुरेश सिंह मजदूरी करते थे। वह स्टेशन रोड स्थित गोविंद रिसोर्ट में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वापस लौटकर जैसे ही वह लेबर कालोनी पुल पर पहुंचे। वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उनका सिर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया।
खून से लथपथ पड़े युवक को देख राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की शादी नहीं हुई थी।
इंस्पेक्टर संजुल पांडे का कहना है कि युवक पुल पर पड़ा हुआ मिला था। उसकी बाइक भी वहीं पड़ी हुई थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
संदिग्ध अवस्था में करंट लगने से युवक की मृत्यु, कोहराम] मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव माढ़ई में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में करंट लगने से मृत्यु हो गई। जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन उसे लेकर फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर आए, जहां तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। पुलिस सूचना पर थाना पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार सुबह जिला अस्पताल से उन्हें मीमो प्राप्त हुआ था, जिसमें विकास पुत्र कमलेश निवासी माढ़ई को उसके पिता मृत अवस्था में लेकर आए हैं। सूचना पर चैकी प्रभारी को मेडिकल कॉलेज भेज कर पंचनामा भरकर शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कराई। उधर एक टीम को गांव माढ़ई में घटना के बारे में जानकारी करने के लिए भेजा गया। जहां पता चला है कि मृतक रात्रि में खेत पर गया था वहां पर जानवर रोकने के लिए बिजली के तार लगे थे, जिससे टकराकर उसकी मृत्यु हो गई है।
वहीं उसकी पत्नी रिया का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है। उसका कहना है कि उसकी शादी को अभी एक साल हुआ है। उसका आरोप है कि जब घटना हुई उस दौरान उसके चचिया ससुर वहां मौजूद थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया है। इतना ही नहीं उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जिससे मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सके, और दोषी बच ना पाए।