फिरोजाबाद: बाबा साहब ने संविधान बनाकर दलितों, गरीबों, पिछडों, आदिवासी एवं महिलाओं को दिलाया सम्मान-शिवराज सिंह यादव

फिरोजाबाद। पीडीए की एक बैठक विधानसभा जसराना के निकाऊ गांव में हुई। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने पीडीए की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाकर दलितों, गरीबों, पिछडों, आदिवासी एवं महिलाओं को सम्मान दिलाया। उनका संविधान पीडीए की ताकत एवं संजीवनी है। सपा बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लडाई लड रही है। उन्होंने कहा नौजवान नौकरी और रोजगार को परेशान है। 2027 में सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ताओं को दिन रात एक करके काम करना पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता रामखिलाड़ी बघेल ने की। बैठक में मीना राजपूत, सतेंद्र जैन सौली, रघुराज सिंह सविता, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, चरण सिंह यादव, विनोद गौतम, नीरज यादव जिला प्रवक्ता, रूमा यादव, मुकेश यादव, सोनू बघेल, संतोष राठौर, आशीष नागर, विजय प्रजापति, श्रीकृष्ण बघेल, राजकुमार बघेल, पंकज बघेल, अजय बघेल, दिनेश बघेल, शिवम बघेल, अभिषेक बघेल, संदीप प्रजापित आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1456