फिरोजाबाद: सीएल जैन महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर मना 76 वाॅ गणतंत्र दिवस

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय 76 वे गणतंत्र दिवस पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर जैन, सदस्य संभव प्रकाश जैन, दिव्यांश जैन, प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन ध्वजरोहण कर अभिनंदन किया। उसके बाद प्राचार्य डाॅ वैभन जैन ने शिक्षा निदेशक का संबोधन पढ़ा। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 349