फिरोजाबाद: राजा का ताल प्रीमीयम लीग का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। शनिवार को पंकज ग्लास क्रिकेट ग्राउंड में राजा का ताल प्रीमियम लीग का शुभारंभ डीसीए चैयरमैन प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। लींग में छह टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डीसीए चैयरमैन प्रदीप गुप्ता ने कहा कि खेल का मुख्य उद्देश्य खेलो फिरोजाबाद, बढ़ो फिरोजाबाद के तहत युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से जनपद की प्रतिभा निकल कर आती है, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
लींग का पहला मैच दास डेविल्स और पाईनले पैंथर के बीच हुआ। जिसमें पाइनले पैंथर ने 50 रनों से मैंच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमलेश यादव ने आशीष यादव को प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति राजा यादव, प्रधान नीरज यादव आदि मौजूद रहे।