फिरोजाबाद: शॉर्ट सर्किट से माल गोदाम में लगी आग

फिरोजाबाद। शॉर्ट सर्किट से रेलवे के माल गोदाम में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
पूरा मामला फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम का है। जहां पर शनिवार रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते माल गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, काफी देर में आग पर काबू पाया जा सका। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर नंदराम वर्मा ने बताया की माल गोदाम में कबाड़ भरा हुआ था।
उसमें रेलवे का वैसा कोई भी सामान नहीं था। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया है। अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से माल गोदाम में आग लगी थी। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। माल गोदाम में कुछ कबाड़ का सामान भरा हुआ था जो जलकर राख हो गया है। बाकी अन्य किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।