फिरोजाबाद: यातायात प्रभारी ने सर्विस रोड को कराया अतिक्रमण मुक्त

फिरोजाबाद। सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में यातायात प्रभारी ने प्राइवेट ट्राॅमा सेंटर से लेकर सुभाष चैराहा तक सर्विस रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया। साथ ही सर्विस रोड पर खड़े दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को चालन किये। वहीं सर्विस रोड पर अतिक्रमण किये हुए ठेलों वालों को हटाकर रोड को खाली कराया गया।

विगत काफी दिनों से जिला प्रशासन के साथ-साथ यातायात विभाग को शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट ट्राॅमा सेंटर के समीप जाम के कारण एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है। जिससे मरीज की जान पर आ जाती है। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक महेश यादव ने अभियान चलाकर मंगलवार की अपराहन सर्विस रोड पर खडे वाहनों के चालान कांटे। इसी के साथ ही प्राइवेट ट्रमा सेन्टर से लेकर सुभाष तिरहे तक सर्विस रोड पर खडे होने वाले ठेले संचालको को भी हटाया गया। इन सभी को दुबार सर्विस रोड पर ठेले खडे ना किये जाने की चेतावनी दी।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463