फिरोजाबाद: स्वयंसेवकों ने स्वच्छता संबंधि पोस्टर बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत एनएसएस वालेंटियर्स द्वारा लक्ष्य गीत के साथ की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन ने स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवाओं के प्रति योगदान देने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात एक रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर पहुंची, जहां स्वयंसेवकों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डाॅ केके सिंह एवं डॉ राहुल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।