शिकोहाबाद: यंग स्कॉलर्स एकेडमी मे सामान्य ज्ञान इण्टर हाऊस प्रतियोगिता सम्पन्न

शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित यंग स्कॉलर्स एकेडमी के सभागार में सामान्य ज्ञान इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सम्पन्न हुई।
प्राइमरी में कक्षा 4 से 5 तक के विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा, जूनियर में कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने इंटर हाउस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का प्रारम्भ जूनियर ग्रुप के विद्यार्थियों से हुआ। जिसमें चारों हाउस अलकनन्दा, गोदावरी, कावेरी एवं नर्मदा हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राइमरी वर्ग मे प्रथम स्थान (अलकनन्दा हाउस), द्वितीय स्थान (गोदावरी हाउस) एवं (नर्मदा हाउस), तृतीय स्थान (कावेरी हाउस) ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान (कावेरी हाउस), द्वितीय स्थान (नर्मदा हाउस), तृतीय स्थान (गोदावरी हाउस) रहा। अलकनन्दा हाउस को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान (गोदावरी हाउस), द्वितीय स्थान (नर्मदा हाउस), तृतीय स्थान (कावेरी हाउस), अलकनन्दा हाउस को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा एवं प्रबंध निदेशिका ईशा आहूजा के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार तथा समस्त शिक्षक वर्ग का भरपूर सहयोग रहा। अंत मे प्रबंध निदेशिका ईशा आहूजा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगितायें प्रतिमाह होनी चाहिए। जिससे सभी विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान प्राप्त होता रहे। सही मायने में सामान्य ज्ञान आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में उपयोगी साबित होता है। जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस आयोजन का संचालन स्वाति शर्मा ने किया।