शिकोहाबाद: मेरा रंग दे बसंती चोला गीत-गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

शिकोहाबाद। नगर के हिन्द लेम्प परिसर मे साहित्य-संगीत एवं कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा गणतंत्रत दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 12 विद्यालयों के 24 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों का उत्साह देशभक्ति गीत-गायन प्रतियोगिता में अभूतपूर्व था। सभी ने एक से एक सराहनीय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रथम स्थान ज्ञानदीप विद्यालय की छात्रा आरजूवीर, द्वितीय स्थान राज कान्वेन्ट विद्यालय की छात्रा सुहानी व तृतीय स्थान ब्लूमिंग बड्र्स विद्यालय की छात्रा साक्षी ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्ड़ल मंजर उलवासै, डा. महेश आलोक एवं अरविन्द तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक औहरी ने किया। कार्यक्रम में प्रीती औहरी, आरती यादव, मोहित जादोंन, विवेक शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।

GAGAN TOMAR
GAGAN TOMAR

गगन तोमर एक युवा और जोशीले पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी नई सोच और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत से ही विभिन्न सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी नजर रखी है। गगन की रिपोर्टिंग की विशेषता उनकी स्पष्ट और संजीवनी लेखनी है, जो पाठकों को न सिर्फ जानकारी प्रदान करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है।

Articles: 267