फिरोजाबाद: आसफाबाद पर कम्प्यूटर की दुकान पर फायरिंग, मारपीट

रूपये-पैसे के लेनदेन में चार-पांच युवकों ने पीटे दुकानदार भाई, मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चैराहा पर कुछ दबंग युवकों ने रूपये-पैसे के लेनदेन में एक जनसेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट व दुकान पर तोड़फोड़ कर दी। जनसेवा केंद्र संचालक के अनुसार आरोपी युवकों ने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। तथा दुकान के अंदर रखा फर्नीचर व शीशे आदि तौड़ दिये। मौके पर पहुंची को देख आरोपी भाग गये। एसओ रसूलपुर के अनुसार घटना के मामले में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संदीप कुमार एवं शिवकुमार झा नामक दो भाई आसफाबाद चैराहा पर फोटो स्टेट व कम्प्यूटर सेंटर की दुकान चलाते हैं। बताया गया है कि दोनों भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दरम्यान चार-पांच नामजद युवकों ने दोनों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट की। तथा दुकान में रखा सामान व शीशा आदि तोड़ दिये। दुकानदारों का आरोप है कि विरोध करने पर नामजद अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। अचानक हुये घटनाक्रम को देख आसपास मौजूद लोगों भगदड़ मच गई। वहीं दुकानदार दोनों भाईयों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

सूचना मिलने पर थाना रसूलपुर प्रभारी कमलेश सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से भाग गये। दुकानदार शिवशंकर ने दुकान पर हमला व मारपीट करने वाले चार-पांच आरोपियों के विरूद्व थाना पुलिस को तहरीर दी है। घटना के पीछे दोनों पक्षों में रूपये-पैसे के लेनदेन का मामला प्रकाश आया है। एसओ रसूलपुर कमलेश सिंह मुताबिक घटना में शामिल पांच युवकों के विरूद्व मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग की घटना से उन्होंने इंकार किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566