फिरोजाबाद: सांस्कृतिक कार्यक्रम में साध्वी कम्प्यूटर सेंटर की टीम रही प्रथम

-नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज मथुरा नगर में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ चंद्रसैन जादौन द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया। युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत भाषण, चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडो से आए युवा प्रतिभागियों ने ने प्रतिभाग किया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंसी सिंह, द्वितीय सृष्टि जैन व तृतीय आरिफा रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा जैन, द्वितीय अंजली शर्मा व तृतीय शिवानी रहीं। कविता लेखन में प्रथम गगन जैन, द्वितीय किरन यादव व तृतीय सजेश कुमार रहें। फोटोग्राफी में प्रथम सृष्टि, द्वितीय पर लकी और तृतीय स्थान पर केशव दयाल रहे।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साध्वी कंप्यूटर सेंटर की टीम ने प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर लक्की डांस टीम और तृतीय स्थान जय हो टीम रहीं। सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नेहरू युवा केंद्र की तरफ से पांच हजार रुपये की राशि देकर प्रोत्सहित किया गया। कार्यक्रम में काजल सिंह, नेहा सिंह, लकी पंडित, सुनील कुमार, विशाल वर्मा, राहुल, अजय जोशी, अजय बाबू, भारत सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1285