फिरोजाबाद: एवेन्यू इंटरनेशन स्कूल में एक साथ लगाये गये 600 पौधे

फिरोजाबाद। एवेन्यूज इंटरनेशनल स्कूल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने लगभग 600 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वदीप सिंह अध्यक्ष बृजराज सिंह स्मृति शिक्षा समिति, विकास नायक प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग, मुकेश गुप्ता मामा अध्यक्ष लाॅइंस क्लब, मधु सिंह गवर्नर लाॅइंस क्लब एवं प्रियंका यादव एसएचओ वन ने वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान अतिथियों एवं बच्चों द्वारा पीपल, अशोक, आम, जामुन, गुडहल, कनेर, शीशम, नीम आदि के पौधे रोपण किये गये।

इस अवसर पर विश्वदीप सिंह ने कहा कि जुलाई माह के अंत तक दस हजार पौधो को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए आठ हजार पौधे वन विभाग उपलब्ध करायेंगा। वहीं दो हजार पौधे शिक्षण संस्थान द्वारा अपने निजी श्रोत से लगाये जायेगे।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1285