शिकोहाबाद: गोष्ठी में तम्बाकू एवं शराब से होने वाली हानियों के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर्स एकेडमी के सभागार में पर्यावरण मित्र के दीपक ओहरी द्वारा तम्बाकू निषेध विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक डॉ ए.के आहूजा निदेशक, डॉ संजीव आहूजा, प्राचार्य पालीवाल महाविद्यालय प्रवीन कुमार, वैष्णो धाम के अध्यक्ष सुरेश कन्हैया, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, पर्यावरण मित्र दीपक ओहरी, निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन कर किया गया। पर्यावरण मित्र दीपक ने चलचित्र के माध्यम से तंबाकू, गुटखा तथा शराब के सेवन से होने वाली हानियों को दिखाया।

उन्होने कहा युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य हैं। आपका दायित्व है कि इसका सेवन स्वयं ना करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सुरेश कन्हैयान ने व्यक्ति विशेष का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार एक व्यक्ति ने दूसरे की दयनीय दशा को देखकर शराब का सेवन बंद कर दिया। आप सभी का यह दायित्व बनता है कि आपके घर, पड़ोस, रिश्तेदारी में यदि कोई शराब का सेवन करता है, तो उसकी इस लत को छोड़ने के लिए जागरूक करें।

चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने कहा कि यह एक ऐसा शत्रु है, जिसे हम स्वयं पैदा करते हैं फिर पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। प्राचार्य प्रवीन कुमार ने कहा कि यह विषैली वस्तुएं। पड़ोसी देशों से अवैध तरीके से हमारे देश में भेजी जा रही हैं। जिससे हमारा देश कमजोर हो जाए। डॉ एके आहूजा ने कहा कि सरकारी कानून, पत्नी अन्य संबंधियों द्वारा लाख मना करने पर भी लोग इसे नहीं छोड़ पाते हैं। वे अपने बच्चों के आग्रह करने पर इससे छोड़ सकते है। बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।

पर्यावरण मित्र दीपक द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों को हरित कलश देकर सम्मानित किया। तथा अध्यक्ष वैष्णो धाम सुरेश कन्हैयान द्वारा सभी को मां की चुनरी उड़ा कर मां का आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में निर्देशिका ईशा आहूजा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2574