शिकोहाबाद: निबंध और स्लोगन में सुम्बुल और क्विज में तृप्ति ने बाजी मारी

-गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हुई निबंध एवं सलोगन प्रतियोगिता

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु के संरक्षण में शिक्षा.शास्त्र विभाग द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष ब्यूटी सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा राजपूत द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं निबन्ध, स्लोगन, क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर गांधी के शिक्षा सम्बन्धी विचार एवं बेसिक शिक्षा पर लोगों ने अपने विचार रखे। जिसमें निर्णायक की भूमिका का निर्वहन राजनीति विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.माया गुप्ता तथा समाजशास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ममता भारद्वाज ने किया।

निबंध प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर सुम्बुल जाकिया, द्वितीय स्थान पर तनु और तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से सिम्मी एवं सुम्बुल रहीं। शिक्षाशास्त्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा राजपूत द्वारा गांधी के जीवन परिचय एवं शैक्षिक विचारों से सम्बन्धित क्विज लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन हिन्दी विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीती सिंह तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा समृद्धि द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर तृप्ति एवं द्वितीय स्थान पर पूनम और तृतीय स्थान पर तनु रहीं।

स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन राजनीति विभागध्यक्षा डॉ.सीमारानी एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. नम्रता प्रसाद द्वारा किया गया। जिसमें 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर सुम्बुल द्वितीय स्थान पर भावना तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से सुम्बुल जाकिया एवं मोहिनी रहीं।

इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. शशिप्रभा तोमर, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो.सीमा रानी जैन, सांस्कृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी, डॉ.सीमा रानी, डॉ. नीलम, प्रीती सिंह, डॉ.माया गुप्ता, डॉ.नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पाण्डेय, डॉ. ममता भारद्वाज, समृद्धि, सुनीता यादव, डॉ.रेनू यादव आदि मौजूद रहीं।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 814