टूंडला: गंगा आरती में नेहा, गीत में मुस्कान एवं क्विज में राम गंगा ने मारी बाजी

टूंडला। सामाजिक वानिकी प्रभाग, फिरोजाबाद एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, प्रभागीय निदेशक विकास नायक, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना, बीएसए आशीष पाण्डेय के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या मुदिता पाण्डेय के संयोजन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, टूंडला में नदियों के प्रति जन जागरूक गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम का प्रारम्भ नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या मुदिता पाण्डेय के द्वारा किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जनपद में नदियों के प्रति जनजागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, टूंडला में गंगा कथा, गंगा आरती, गंगा गीत एवं गंगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 124 छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

गंगा क्विज में भागीरथी, देव नदी, मंदाकिनी, रामगंगा, सुर सरिता, शिवाया समूह में प्रथम स्थान रामगंगा, द्वितीय स्थान भागीरथी, तृतीय स्थान देवनदी समूह, गंगा आरती में नेहा प्रथम, हिमांशी द्वितीय, खुशबू तृतीय, गंगा गीत में मुस्कान प्रथम, भावना द्वितीय, सल्तनत तृतीय स्थान एवं गंगा कथा में सामूहिक प्रतिभाग किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन भारती शर्मा एवं माधुरी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अर्चना मौर्या, उपासना सिंह, कविता गौतम, स्वाति, अनीता सिंह, प्रिया शर्मा, शालिनी शर्मा, संगीता तोमर आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445