फिरोजाबाद: रोटरी क्लब ने 51 बालिकाओं को बांटे स्वेटर

फिरोजाबाद। गुरूवार को बीडीएम गल्र्स इंटर काॅलेज में रोटरी क्लब शिकोहाबाद द्वारा असहाय, गरीब 51 बालिकाओं के सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर छात्राऐं खुशी से प्रफुल्लित हो उठी।

रोटरी क्लब शिकोहाबाद के पदाधिकारियों ने बीडीएम गल्र्स इंटर काॅलेज में पहुंचकर गरीब 51 छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु गर्म स्वेटर वितरित किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वालिहा परवरन ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय-समय पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी असहाय लोगों की सहायता एवं मद्द के लिए हर समय तैयार रहते है।

इस दौरान अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, सचिव डाॅ संजीव आहूजा, कोषाध्यक्ष एस.एस. खंडेलवाल, एडवोकेट अशोक बाबू अग्रवाल, अनिल बंसल, विनोद शाह, प्रदीप बंसल, ललितमोहन श्रीवास्तव, रजत शाह आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2566