टूंडला: सीएचसी टूंडला पर हुआ स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

टूंडला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूंडला पर ब्लाक स्तरीय मेंले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण भारत सरकार द्वारा किया गया।

मेले में डा. रामबदन राम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सभी संबंधित विभागो द्वारा स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत पांच गोल्डन कार्ड वितरण किये गये। वहीं वृद्वजनो छडी, उज्जवला योजना के तहत दो लाभार्थियों को गैस कनैक्शन तथा वाॅकर वितरण किये गये।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिवध्यान पाण्डे, डा. केके वर्मा, डा. बीडी अग्रवाल, डा. कृति गुप्ता, अम्बिका पाण्डेय, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक अर्जुन सिहं, डा. प्रंजल महेश्वरी, डा. पूनम कौशिक, डा. रविन्द्र गुप्ता, डा. संजीव वर्मा, वंदना पराशर, सुमित भारद्वाज, हर्ष कुमार, विपिन, रामनिवास, चंद्रवीर बघेल आदि मौजूद रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 447