शिकोहाबाद: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आगस्त काम्टे टीम विजयी रही

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त काम्टे टीम को विजेता घोषित किया गया।

कार्यक्रम का शुरभारंभ समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. नम्रता प्रसाद, डॉ. ममता भारद्वाज व पिंकी, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. सीमारानी जैन द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मार्ल्यापण करके किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को चार टीमों अगस्त काम्ट, जीएस, घूरिये, राधा कमल मुखर्जी व इरावती करवे टीमों में बॉटा गया। प्रत्येक टीम में आठ छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न करायी गयी।

अंतिम चरण में टीम अगस्त काम्ट व टीम राधा कमल मुखर्जी के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ। टीम अगस्त काम्टे विजेता घोषित की गई। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रीति सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग एवं डॉ. माया गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान रहीं। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सीमारानी जैन द्वारा आशीर्वचन प्रदान किये।

संयोजिका डॉ.नम्रता प्रसाद द्वारा अधिकाधिक संख्या में छात्राओं की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं को उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाऐं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 814